बिग ब्रेकिंग @ शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में जड़ा ताला,ग्राम सेमरा के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

धमतरी/नगरी @ जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम सेमरा के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया गया है।इस शाला में पहले से शिक्षक की मांग की जा रही है।शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरालाल साहू के नेतृत्व में शाला में ताला जड़ा गया है।

बता दे ग्रामीण प्रधानपाठक को हटाने और नए शिक्षक की मांग को लेकर साल में ताला जड़ा है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा।वही नगरी बी आर सी प्रकाश चंद साहू शाला पहुंच कर ग्रामीणों और शाला प्रबंधन समिति को समझने की कोशिश कर रहे है अब देखना यह होगा कि क्या ग्रामीण अधिकारी की बातों को मान कर जड़ा तल खोलते है या नहीं।

Nbcindia24

You may have missed