अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) ने निष्पक्ष एवं पारदर्शीपूर्ण तरीके से परीक्षा सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार:

फ्रिस्किंग और सुरक्षा उपाय
फ्रिस्किंग: सभी अभ्यर्थियों का अनिवार्य रूप से हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा मैन्युअल पैट डाउन फ्रिस्किंग किया जाएगा।
फ्रिस्किंग के लिए पुलिस कर्मी: प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 1-1 महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी।
महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग: महिला पुलिस कर्मी द्वारा अस्थायी कक्ष में की जाएगी।

परीक्षा के लिए अन्य दिशा-निर्देश
पहुँचने का समय: परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुँचना अनिवार्य है।

पोशाक और सामान
हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य।
फुटवियर के रूप में चप्पल पहनना होगा।
कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।

संचार/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण: परीक्षा कक्ष में ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
परीक्षा कक्ष से बाहर जाना: परीक्षा प्रारंभ के पहले आधे घंटे और समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में वर्जित।

उड़नदस्ता दल और निगरानी
उड़नदस्ता दल: 3 सदस्यीय दल जिसमें 1 पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से शामिल होगा।
निगरानी: परीक्षा केन्द्र के साथ-साथ परिसर एवं गेट के बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

आगामी परीक्षा
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा: 27 जुलाई को बालोद जिले के परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने अभ्यर्थियों से व्यापम के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शीपूर्ण परीक्षा संपन्न हो सके।

Nbcindia24

You may have missed