छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला में फरसगांव जनपद पंचायत की महिला सदस्य रैयमती कोर्राम लापता हो गई हैं। वह 9 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे के लगभग ग्राम झूलनाडीह से बिना बताए निकली थीं। दूसरे के मोबाइल से कॉल कर उन्होंने कोंडागांव में इलाज कराने की बात कही थी, लेकिन घर नहीं लौटीं।
घटना का विवरण
रैयमती कोर्राम (45 वर्ष) फरसगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से जनपद सदस्य हैं।
9 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गईं।
उन्होंने कोंडागांव में इलाज करवाने की बात कही थी।
मोबाइल फोन बंद आ रहा है।
परिवार और रिश्तेदारों से संपर्क करने पर भी कोई पता नहीं चला।
महिला का विवरण
लाल रंग की साड़ी पहनी थी।
सोने का मंगलसूत्र, कान में सोने की बाली और नाक में सोने की फूली पहनी थी।
रंग काला सांवला, ऊंचाई लगभग 5 फुट।
हिंदी, हल्बी, छत्तीसगढ़ी जानती हैं।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हर पहलू पर जांच की जा रही है।
मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है जिससे कॉल आया था।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।