सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने चिंतलनार क्षेत्र में 5 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सुकमा @ जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है 5 हाडकोड नक्सलियों को जवानोँ ने गिरफ्तार किया है वही सुकमा जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र में सक्रिय जगरगुंडा/पामेड़ एरिया कमेटी के 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है वही सर्चिग पर चिंतलनार पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगल से 1 नाबालिग सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 20 जिलेटिन रॉड, 8 डेटोनेटर, 10 नॉन-डेटोनेटर और लगभग 3 मीटर कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया.

अपराधों में संलिप्तता: गिरफ्तार सभी नक्सली 24 नवंबर 2024 को पुलिस गश्त पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की घटना में शामिल थे. इस संबंध में थाना चिंतलनार में पहले से ही गंभीर धाराओं (अपराध क्रमांक 20/2024, धारा 109 भारतीय न्याय संहिता, 3, 5 वि.प.अधि.) के तहत मामला दर्ज है.

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान: ताती सोना (उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी गोमगुड़ा, थाना पामेड़, जिला बीजापुर), मड़कम हिड़मा (उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी गोमगुड़ा, थाना बीजापुर), मड़कम सुक्का (उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी जब्बागट्टा पटेलपारा, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा),जोगेन्दर यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी तिम्मापुरम राउतपारा, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा),एक विधि से संघर्षरत बालक भी था शामिल।

सभी प्रतिबंधित नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करते थे.वही संयुक्त कार्रवाई: इस कार्रवाई को थाना चिंतलनार पुलिस बल, कैम्प गोमगुड़ा से 226 वाहिनी सीआरपीएफ, 203 कोबरा वाहिनी और कैम्प रायगुड़ेम से 223 वाहिनी सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया सभी गिरफ्तार किए गए 4 नक्सलियों को 17 जुलाई 2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है

सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि चिंतलनार से सीआरपीएफ और डीआरजी की सयुक्त पार्टी ने पेद्दाबोड़केल के जंगलों से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है सभी वारंटी है 4 नक्सलियों को न्यालय पेस कर जेल भेज दिया गया है वही एक नाबालिक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है

Nbcindia24

You may have missed