गरियाबंद @ फिंगेश्वर जनपद के लफंदी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है, ग्राम पंचायत की रोजगार सहायिका दिलेश्वरी साहू पर मनरेगा मस्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप है, सरकार की मंशा है, कि हर ग्रामीण को अपना पक्का मकान मिले, लेकिन लफंदी पंचायत में यह मंशा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, यहां रोजगार सहायिका ने हितग्राहियों के नाम पर जारी मस्टररोल में फर्जी नाम जोड़कर पैसे निकाल लिए।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सरकार 1 लाख 30 हजार नकद और मनरेगा से 25 हजार की मजदूरी देती है, लेकिन लफंदी पंचायत में जिन हितग्राहियों को ये पैसा मिलना था, उनकी जगह बाहरी और सहायिका के करीबियों के नाम मस्टररोल में दर्ज कर दिए गए, जब हितग्राहियों ने मस्टररोल ऑनलाइन निकाला तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ, पूछने पर रोजगार सहायिका ने उल्टा धमकी दे डाली, हितग्राही आज कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करने पहुंचे जिसके बाद अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे है।

