BALOD: डौण्डी में व्यापारी संघ का हल्ला बोल, अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा कि यह मांग

बालोद जिले के डौण्डी नगर में व्यापारी, नगर वासियों और किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। डौण्डी व्यापारी संघ अध्यक्ष तिलक दुबे के नेतृत्व में नगर पंचायत के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की।

आरोप:

श्रमदान के नाम पर तालाब से मुरुम और पत्थर बेचने, अपने चहेते ठेकेदारों को काम दे कमीशन का खेल करने, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर वासियों की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगा मामले में जांच करने की मांग कर जांच पूरी होने तक नगर पंचायत सीएमओ और इंजीनियर को जांच से अलग रखने की मांग गई।

मांग:

व्यापारियों ने नगर पंचायत काम्प्लेक्स की दुकानों की छत से पानी टपकने की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
नगर पंचायत काम्प्लेक्स क्षेत्र में महिला प्रसाधन की व्यवस्था करने की मांग की गई।
नव जागरण चौक से सब्जी मंडी तक स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई।
नगर के नालियों एवं बाजार क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई की मांग की गई।
लावारिश घूम रहे मवेशियों के कारण फसलों के नुकसान से बचाने हेतु मवेशियों के संरक्षण व व्यवस्थित जगह सुनिश्चित करने की मांग की गई।

प्रशासन का आश्वासन:

प्रशासन ने व्यापारियों की मांगों को सुनने के बाद नगर पंचायत सीएमओ और इंजीनियर को जांच प्रभावित होने के संदेह के चलते अलग रखने का आश्वासन दे 7 दिवस के भीतर जांच कराने और मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया, जिसके बाद व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

प्रशासन ने व्यापारियों की मांगों को पूरा करने सकारात्मक कदम उठा जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

व्यापारियों और नगर वासियों को उम्मीद है कि प्रशासन अपनी बात पर खरा उतरेगा और उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेगा।

Nbcindia24

You may have missed