जवानोँ को बड़ा नुकसान पहुचाने के फिराक में थे नक्सली सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों की कार्यवाही
सुकमा धर्मेन्द्र सिंह @ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. यह जानकारी सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने दी.
क्या है पूरा मामला?
नक्सलियों ने कोंटा थाना क्षेत्र के पीलावाया के जंगल में जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रम में विस्फोटक छिपा रखा था, जिसका उद्देश्य सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला करना था. सुकमा डीआरजी टीम, विशेष आसूचना शाखा सुकमा और 218वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के तहत 11 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 9:00 बजे पीलावाया के जंगल में सर्चिंग के दौरान यह विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. सभी जवान सुरक्षित वापस लौट आए हैं.
बरामद सामग्रियों का विवरण:
कोडेक्स वायर: 25 बंडल, डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक): 25 नग,बिजली वायर: 03 बंडल, खाली टिफिन: 01 नग, नक्सल वर्दी: 01 नग, नक्सल साहित्य, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।
यह बरामदगी सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का एक हिस्सा है भेजी इलाके से सर्चिग पर निकले सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों की कार्यवाही है वही नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्सल ऑपरेशन जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाया जा रहा है
More Stories
BALOD: दर्शकों के साथ छलावा, पोस्टर में “मैं राजा तै मोर रानी” स्क्रीन पर मालिक ।
BALOD: डौण्डी में व्यापारी संघ का हल्ला बोल, अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा कि यह मांग
16 जुलाई को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पेंशनरों एवं कर्मचारियों की मांग पूरा करने सौंपेगे ज्ञापन