Chhattisgarh/ बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड स्थित ग्राम बिजेभाठा में ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अर्जुन्दा-राजनंदगांव मुख्यमार्ग को चक्काजाम कर दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला बिजेभाठा के शिक्षिका उषा बोरकर को ग्रामीणों द्वारा लगातार हटाने की मांग करते आ रहे किन्तु शिक्षा विभाग व प्रशासन में मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे नाराज आकर्षित ग्रामीणों ने विधायक निषाद के साथ मिलकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मार्ग में चक्काजाम कर धरने पर बैठ शिक्षिका को हटाने की मांग कर रहे है।
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन एवं अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची हैं।
Nbcindia24
More Stories
शराब सेवन कर ट्रक चलाना चालक को पड़ गया भारी, 10000₹ का अर्थदण्ड और लाइसेंस होगा रद्द..!
कही आपने तो नहीं बनाया इस सीमेंट से मकान.? बड़ी मात्रा मे अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सिमेंट जप्त, अरोपी विजय चंद्र धाक गिरफ्तार
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित