छत्तीसगढ़: संजय सोनी बालोद/ धमतरी-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार कल एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगतरा के पास हुई। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान 44 वर्षीय मनोज कुमार साहू, निवासी ग्राम सांगरीपारा (थाना कोंडागांव) के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह रायपुर से कोंडागांव लौट रहे थे। उसी दौरान धमतरी से एक कार में सवार होकर कुछ लोग हाईवे पर घूमने निकले थे और जगतरा के पास से वापस लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज साहू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन जब तक सहायता पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पुरूर टीआई प्रदीप कंवर ने बताया कि शव को गुरुर के मर्च्युरी में रखवाया गया है। आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त
मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णयः नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का विकल्प