Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही @ छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, और कई इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। इस बीच, बारिश के कारण हुए हादसों और सड़क मार्गों के बाधित होने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

कारीआम बेलपत मार्ग पर हादसा: कार नाले में बही

पेंड्रा के कारीआम बेलपत मार्ग पर जोगीसार के पास एक हादसा हुआ, जहां तेज बहाव में एक कार पुलिया से बह गई। बारिश के कारण नाला उफान पर था और सड़क के ऊपर से पानी बह रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर बहाव में चली गई। सतर्क ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला और जेसीबी की मदद से कार को नाले से निकालने की कोशिश की गई।

बस्ती बगरा-पेंड्रा मार्ग बाधित

जिले के वनांचल और दूरस्थ इलाकों में बारिश मुसीबत बना है। पेंड्रा-बस्ती बगरा मुख्य मार्ग पर कोटमी खुर्द के पास कलेवा नाला उफान पर होने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। नाले का पानी सड़क के ऊपर से बहने के कारण मार्ग बंद हो गया, जिससे लोग घंटों रास्ते में फंसे रहे। यह मार्ग बस्ती बगरा से पेंड्रा और बिलासपुर जाने का एकमात्र मुख्य रास्ता है, जिसके बाधित होने से बस्ती बगरा का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

खरडी मार्ग भी रहा अवरुद्ध

इसी तरह, जिला खरडी मार्ग भी घंटों तक बाधित रहा। इस मार्ग पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। बारिश के कारण नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने से कई अन्य मार्ग भी प्रभावित हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed