छत्तीसगढ़/ जिले के वाड्रफनगर विकासखंड से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के पशुपतिपुर स्थित स्कूल में पदस्थ शिक्षक (प्रधान पाठक) का शराब के नशे में स्कूली बच्चियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से लेकर प्रतापपुर विधायक तक ने नाराजगी जताई है। इधर डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
स्कूली बच्चियों के साथ डांस करने वाले शिक्षक का नाम लक्ष्मी नारायण सिंह है। बताया जा रहा है कि वह लगभग हर दिन शराब के नशे में स्कूल आता है। बच्चों का कहना है कि नशे में वे बेवजह उनके साथ मारपीट करते हैं।
इसी बीच शिक्षक ने क्लास में बच्चियों के साथ डांस किया और मोबाइल पर वीडियो भी बनवाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर और विधायक ने कार्रवाई की बात कही थी।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए बलरामपुर डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
More Stories
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त
मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णयः नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का विकल्प