जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने मंडल कटेकल्याण में कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री का संदेश
दंतेवाड़ा @ कटेकल्याण ब्लॉक के मंडल कटेकल्याण, बूथ क्रमांक 170 में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना।
इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से दंतेवाड़ा जिले में संचालित साइंस सेंटर का उल्लेख करते हुए उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे यह साइंस सेंटर ग्रामीण और आदिवासी अंचल के बच्चों के लिए विज्ञान और तकनीकी शिक्षा का एक सशक्त मंच बन रहा है। उन्होंने इसे दंतेवाड़ा के नवाचार और प्रगतिशील सोच का प्रतीक बताया।प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह के प्रयासों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है और जिले के भविष्य को एक नई दिशा मिलती है। साइंस सेंटर न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि जिले के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने इस अवसर पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर का उल्लेख करना जिले के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए प्रेरणा है कि हम शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करें तथा बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ें। श्री मुड़ामी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वे इस उपलब्धि को आमजन तक पहुँचाएँ और जिले के बच्चों को साइंस सेंटर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।सभी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और प्रधानमंत्री के संदेश से प्रेरित होकर क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष कटेकल्याण लक्ष्मीनारायण टेकाम, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजमन ठाकुर, मासा राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम, जनपद सदस्य पवन कर्मा, सागर मरकाम, सुरेश कवासी, बलि पोडियामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख
जनचौपाल के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष मुड़ामी का ग्रामीणों से सीधे संवाद