ग्रामीण बच्चों की वैज्ञानिक मेधा को नया आयाम दे रहा है साइंस सेंटर
दंतेवाड़ा @ आज आकाशवाणी के मासिक कार्यक्रम मां की बात में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा मुख्यालय स्थित साइंस सेंटर का गौरवपूर्ण उल्लेख एवं विशेष सराहना करते हुए कहा कि आज भारत का युवा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दिशा में बढ़ रहा है इस क्रम में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले स्थित साइंस सेंटर ने सबका ध्यान आकर्षित किया है जो क्षेत्र पूर्व में हिंसा और अशांति के नाम से जाना जाता था आज वहां शांति और विकास का नया सूर्योदय हुआ है वहां का युवा आज नई-नई टेक्नोलॉजी नई मशीनों नए प्रोडक्ट साथ ही और भी दूसरे इन्नोवेटिव जानकारी से लैस हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा साइंस सेंटर को शिक्षा और तकनीक का एक नवीन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।जिसे स्कूल के बच्चों को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस साइंस सेंटर का निर्माण जिला परिषद की मदद से जिला कलेक्टर के नेतृत्व में किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को और भी आकर्षक और प्रयोगात्मक बनाना है।इसका विशेष आकर्षण: थीम आधारित कमरे और प्रायोगिक अनुभव है।
इस साइंस सेंटर में अलग-अलग थीम वाले कमरे बनाए गए हैं, जो बच्चों को विभिन्न विषयों को गहराई से समझने में मदद करेंगे। ये कक्ष उनके अनुभवात्मक ज्ञान को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।जिनमें से इंडस्ट्री रूम –में जहां बच्चे औद्योगिक विकास की समयरेखा (Industrial Evolution Timeline) के माध्यम से उद्योगों के विकास को समझ सकते हैं। इसमें एक 3D प्रिंटिंग ज़ोन भी होगा, जहां अलग-अलग प्रकार के तीन 3D प्रिंटर होंगे।
साथ ही, डॉग रोबोट, ह्यूमनॉइड रोबोट, स्पाइडर रोबोट, राइटिंग रोबोट और पाथ-गाइडेड इंडस्ट्री रोबोट्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे।इसी प्रकार फिजिक्स रूम में बच्चे भौतिकी के मूल सिद्धांतों को हैंड्स-ऑन प्रयोगों के माध्यम से सीख सकेंगे। इमर्सिव रूम में 360° डिजिटल स्पेस होगा, जहां बच्चे वर्चुअल दुनिया का अनुभव ले सकते है। मिनीवर्ल्ड रूम में 8×4 फीट का HO स्केल ट्रेन मिनिएचर सेट होगा, जिसमें गांव और शहर दोनों के दृश्य दर्शाए जाएंगे।इसके अलावा हार्वेस्ट हब (फार्मिंग ज़ोन) – में विभिन्न कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो किसानों और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा।
इसके साथ ही यहां एक रोबो एरीना तैयार किया जा रहा है।
जहां बच्चे अपने रोबोट बनाकर उनका रोबो वॉर करवा सकेंगे। यह एक रोमांचक और शैक्षिक गतिविधि होगी, जो बच्चों को रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की दुनिया से परिचित कराएगी।इस परियोजना का कार्य हिडन लैम्प प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है, जो इसे एक आधुनिक और इंटरैक्टिव विज्ञान केंद्र बनाने के लिए कार्य कर रही है।कुल मिलाकर यह साइंस सेंटर दंतेवाड़ा के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र बनेगा, जो उन्हें विज्ञान और तकनीक में रुचि बढ़ाने और नई तकनीकों से परिचित कराने में मदद करेगा।
More Stories
जनचौपाल के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष मुड़ामी का ग्रामीणों से सीधे संवाद
छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मुड़ामी ने संग्रहणकर्ताओं से की मुलाकात,ग्रामीणों की मांग पर तेंदूपत्ता खरीदी दिवस बढ़ाने के निर्देश