क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा

दंतेवाड़ा @ जिला पंचायत कार्यालय में आज जनपद पंचायत गीदम के अध्यक्ष शकुंतला भास्कर और उपाध्यक्ष दिनेश कौशल के नेतृत्व में जनपद सदस्यों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय समस्याओं और विकास कार्यों की आवश्यकता को लेकर विस्तृत चर्चा की।बैठक में ग्रामीण विकास, सड़क मरम्मत, पेयजल संकट, स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभता तथा शैक्षणिक संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए।

जनसमस्याओं की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी ने तत्परता दिखाते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) जयंत नाहटा जी से तुरंत मुलाकात की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा ने सभी उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाए। श्री नाहटा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

उनकी त्वरित कार्रवाई और सकारात्मक पहल की सभी प्रतिनिधियों ने सराहना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला पंचायत प्रशासन क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में जनता को और बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपेक्षा जताई कि जिला प्रशासन क्षेत्रीय विकास में निरंतर सकारात्मक पहल करता रहेगा।

उपस्थित गणमान्य नागरिक:

इस अवसर पर जनपद पंचायत गीदम अध्यक्ष शकुंतला भास्कर, उपाध्यक्ष दिनेश कौशल, मंडल अध्यक्ष गीदम सुधराम भास्कर, जनपद सदस्य पवन कर्मा, जिला राम कोर्राम, रामूराम आलमी, मडाराम वेक, अनिता नेताम, झूनकी कड़की, जनपद उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा रमेश गावड़े, जनपद सदस्य भूमे वेट्टी, गीता यादव, रुचिका, सरपंच मनोज कोर्राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम, सरपंच पवन (गढ़मिरी), रमेश यादव और लक्ष्मण लेकाम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed