हाईटेंशन टावर में चढ़ा युवक, आत्महत्या करने की दे रहा है चेतावनी, क्षेत्र में स्थापित आरकेएम पावर प्लांट ने अधिग्रहित की थी युवक के परिवार की जमीन, मुआवजा तो मिला मगर नौकरी के लिए 5 साल से काट रहा है चक्कर, पुलिस के मुताबिक पहले भी आरकेएम पावर प्लांट प्रबंधन ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था उसे भी वापस लेने की कर रहा है मांग।

Nbcindia24/जांजगीर-चांपा जिले के डभरा थाना क्षेत्र के कोमो गांव में एक युवक हाईटेंशन टावर में चढ़ गया है, युवक आत्महत्या करने की चेतावनी दे रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक बुधेश्वर पटेल आरकेएम पॉवर प्लांट में नौकरी की मांग कर रहा है। बताया जा रहा है कि युवक के परिवार की जमीन आरकेएम पावर प्लांट ने प्लांट स्थापना के लिए अधिग्रहित की थी जिसका मुआवजा दिया जा चुका है मगर नौकरी देने का वादा और प्लांट प्रबंधन ने पिछले 5 सालों से लटका कर रखा हुआ है, युवक दर्जनों बार प्लांट के अधिकारियों के चक्कर काट चुका है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद आज उसने टावर से कूदकर जान देने का फैसला किया। पिछले 2 घंटे से युवक टावर पर चढ़ा हुआ है फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग उसे समझाइश दे रहे हैं। इस मामले में एसडीओपी धनेश्वरी नंद ने बताया कि युवक नौकरी की मांग कर रहा है, इससे पहले भी उसके खिलाफ आरकेएम पावर प्लांट प्रबंधन के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया था उसे भी वह वापस लेने की मांग कर रहा है फिलहाल युवक को टॉवर से उतारने के प्रयास जारी हैं।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान