दंतेवाड़ा @ जिले के कुआकोंडा और कटेकल्याण ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान की चपेट में आने से कई घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मरों पर पेड़ गिर गए, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।
इस प्राकृतिक आपदा में एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत मोखपाल में एक आठ माह की नवजात बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बच्चे को झूले में सुलाकर मां घरेलू कार्यों में व्यस्त थी, तभी तेज आंधी-तूफान से पूरा घर हिल उठा और छत उड़ गई। झूले में सो रही नवजात को तूफान ने छत सहित उड़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए शासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत पहुंचाने, आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने और मुआवजा प्रकरण बनाकर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए।प्राकृतिक आपदाओं की इस मारक त्रासदी ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान