धमतरी @ नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सिहावा में घटुला रोड में स्थित भावी भोजनालय में अचानक गैस टंकी फट गई ।गैस टंकी के फटने से पूरे दुकान के परखच्चे उड़ गए है।गैस टंकी के फटने से आसपास दहशत का माहौल बन गया है।जानकारी के अनुसार सिहावा के भावी भोजनालय में खाना बनाते समय अचानक पाइप में आग लग गई।पाइप में लगी आग को देखकर होटल में खाना बना रहे लोग होटल छोड़कर बाहर भाग खड़े हुए।
वहीं कुछ देर बाद गैस टंकी में आग लग गई और कुछ देर बाद गैस टंकी फट गई जिसके चलते होटल के सामने लगे टिन सेट के चिथड़े उड़ गए। टंकी के फटने के पहले अपनी सुरक्षा को देखते हुए सभी अगल बगल के दुकानदार और ग्राहक दुकान छोड़कर दूर भाग खड़े हुए ।सिलेंडर के फटते समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था जिस कारण जन हानि नहीं हुई लेकिन लोगों के बताए अनुसार घर में उपयोग किए जाने वाले सिलेंडर का उपयोग होटल में किया जा रहा था जबकि कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग ही व्यवसाय के लिए किया जा सकता है जिस पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान