नगरी में महिला एवं बाल विकास विभाग, अजिम प्रेमजी फाउंडेशन, मोबाइल क्रेचेस, लोक आस्था संस्थान द्वारा पोषण पखवाड़ा का किया गया आयोजन

धमतरी @ नगरी के साहू सदन पर महिला एवं बाल विकास विभाग, अजिम प्रेमजी फाउंडेशन, मोबाइल क्रेचेस, लोक आस्था संस्थान द्वारा पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें एनीमिया मुक्ति, कुपोषण मुक्ति, सुनहरे 1000 दिवस, बच्चों और महिलाओं के स्वशथ्या के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया, इसके साथ ही पोषण पखवाड़ा रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रकाश बैस जिला अध्यक्ष भाजपा, अध्यक्षता महेश गोटा अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,विशिष्ट अतिथि बलजीत छाबड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी, ह्रदय साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, विकास बोहरा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, भुनेश्वरी धीतलहरे सभापति महिला एवं बाल विकास, अलका साव सभापति नगर पंचायत नगरी, पार्षद आसकरण पटेल, पार्षद राजा पवार उपस्थित थे तथा हरी झंडी दिखाकर पोषण पखवाड़ा रथ को रवाना किया गया।

Nbcindia24

You may have missed