तेज बारिश,भांसी में गिरा पेड़ एक घंटा रोड जाम,दंतेवाड़ा से बचेली रोड एक घंटा था बंद फसे रहे यात्री

दंतेवाडा -भांसी @ दंतेवाड़ा जिले में अचानक मौसम ने करवट बदला जिले में कई इलाके में तेज बारिश आंधी तूफ़ान से तबाही मचा दी।भांसी इलाके में भांसी थाना के नीचे पुल के पास विशाल महुआ का पेड़ गिरने से रोड जाम हो गया। दंतेवाड़ा व बचेली किरंदुल से आने जाने वाली ट्रक बस समेत सैकड़ो वाहन जाम में फंसी रही।

जाम को देखते हुए भांसी पुलिस मौके पर पहुच रोड निर्माण में लगी जेसीबी की मददत से जाम खुलवाया। बारिश और आंधी तूफ़ान से भांसी, धुरली ,कमेली सहित कई गांवों में लाइट गोल हो गई इधर ग्रामीण देर रात तक लाइट का इंतजार करते रहे।

Nbcindia24

You may have missed