दंतेवाड़ा @ शासन के निर्देशानुसार “मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के अंतर्गत आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के नियद नेल्लानार ग्राम धुरली में प्मोर आवास मोर अधिकार एवं आवास प्लस सर्वे 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा किया गया।
इस महा अभियान का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ समय पर मिल सके एवं सभी हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं की पहुंच हो।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम द्वारा सांकेतिक रूप से एक परिवार का सर्वेक्षण कर अभियान की प्रक्रिया को देखा । इसके साथ ही उन्होंने , ग्राम धुरली में आवास सभा का आयोजन कर हितग्राहियों को निर्धारित समयसीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, रोजगार सहायक, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
More Stories
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ