दंतेवाड़ा @ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी योजना “मोर दुआर, साय सरकार – आवास प्लस 2” के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी ने जनपद पंचायत कुआकोंडा के अपने गृह ग्राम पंचायत पालनार में सर्वे किया। इस योजना का उद्देश्य है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले और कोई भी कच्चे मकान में न रहे।सर्वे के दौरान एक रैली का आयोजन कर लोगों को योजना के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में योजना की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पात्र परिवार को आवास योजना का लाभ मिले, ताकि उन्हें एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ,जनपद पंचायत कुआकोंडा के सीईओ श्री वर्मा ,ग्राम पंचायत पालनार की सरपंच पवित्रा मुंडामी,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदोरिया,उपसरपंच पालनार विघ्नेश सिंहा,उपसरपंच हितवार राजीव चौहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष भीमा कोवासी,धुर्वा कुंजाम,वार्ड पंच एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ