Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

दंतेवाडा @ जिले के ग्राम पंचायत हितवार के गप्पीपारा में लंबे समय से चल रही पेयजल संकट की समस्या ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी के साथ युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदोरिया और ग्राम पंचायत हितवार के उप सरपंच राजीव चौहान भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का प्राकृतिक जलस्रोत कुंआ काफी समय से उपेक्षित है, जिससे पानी की गुणवत्ता और उपलब्धता दोनों प्रभावित हो रही हैं।

नंदलाल मुंडामी ने अधिकारियों से चर्चा कर न केवल कुआ की मरम्मत कराने की बात कही, बल्कि बोर खुदाई कराकर स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि “ग्रामीणों को पीने योग्य स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।”सुमित भदोरिया ने भी आश्वासन दिया कि युवा मोर्चा और प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग किया जाएगा। उप सरपंच राजीव चौहान ने पंचायत की ओर से भी पूरा सहयोग देने की बात कही।ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की इस तत्परता और जिम्मेदारी के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही पेयजल संकट का समाधान होगा। यह पहल हितवार गप्पीपारा के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed