Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

दंतेवाड़ा @ राज्य शासन की मंशा और जिला प्रशासन की सक्रिय सहभागिता से दंतेवाड़ा जिले को पर्यटन की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को ग्राम पंचायत पालनार में नौका विहार (बोटिंग) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी ने फीता काटकर और नाव को रवाना कर इस नवीन पर्यटन स्थल का उद्घाटन किया।

स्थानीय लोगों में उत्साह, रोजगार की नई संभावनाएं

नौका विहार की शुरुआत से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। यह पहल केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रही है। नाव संचालन, पर्यटक गाइडिंग, स्थानीय व्यंजन स्टॉल, हस्तशिल्प बिक्री जैसी गतिविधियों से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावनाएं बन रही हैं।

नंदलाल मुंडामी का संदेश: पर्यटन से समग्र विकास संभव

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी ने कहा,“पालनार में नौका विहार की शुरुआत केवल एक पर्यटन परियोजना नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमारा लक्ष्य है कि दंतेवाड़ा की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को देश और दुनिया के सामने लाया जाए। इससे क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी और युवाओं को स्वरोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।”

पर्यटन के माध्यम से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तस्वीर

जिला प्रशासन की यह पहल दर्शाती है कि जब शासन और प्रशासन मिलकर स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हैं, तो उसका सीधा लाभ आम जनता को मिलता है। पालनार का नौका विहार दंतेवाड़ा जिले में पर्यटन आधारित विकास का नया मॉडल बनकर उभरा है।इस परियोजना से न केवल पर्यटक आकर्षित होंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। प्रशासन द्वारा भविष्य में इस क्षेत्र को एक समग्र पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की और भी योजनाएं लाई जाएंगी, जिससे दंतेवाड़ा जिले की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार की संभावना है।

इस कार्यक्रम में कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, ग्राम पंचायत पालनार की सरपंच श्रीमती पवित्र मुड़ामी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदौरिया, उपसरपंच विघ्नेश सिंहा, हितवार राजीव चौहान, पूर्व उपसरपंच उदय चंद्र सिंहा समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed