नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम

नगरी @ स्थानीय पत्रकारों के बीच एकजुटता, संगठनात्मक मजबूती और पत्रकार हितों की रक्षा को लेकर नगरी में ‘श्रमजीवी पत्रकार संघ’ का औपचारिक गठन किया गया। यह ऐतिहासिक पहल छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपी कश्यप तथा प्रभारी श्री ललित साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

नगर के पत्रकारों की एक विशेष बैठक में सर्वसम्मति से संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सक्रिय और प्रतिबद्ध पत्रकारों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। कार्यकारिणी इस प्रकार है।

अध्यक्ष: धर्मेंद्र यादव,उपाध्यक्ष: रिजवान मेमन,उपाध्यक्ष: अंगेश हिरवानी,महासचिव: राजू पटेल,कोषाध्यक्ष: उत्तम साहू,सचिव: कृष्णा दीवान,मीडिया प्रभारी: कुलदीप साहू,सोशल मीडिया प्रभारी: नारद साहू,संरक्षक: जीवन नाहटा और अभिनव अवस्थी को सलाहकार के रूप में चुना गया है।

गठन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस संघ का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की आवाज को एक मंच देना, उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना तथा पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है।कार्यकारिणी के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने पत्रकार हित में सक्रिय और पारदर्शी कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और भविष्य में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।

Nbcindia24

You may have missed