CG: बालोद जिला में सड़क पर बाइक राइडिंग पड़ा भारी, दो बाइकर्स एवं डेढ़ वर्षीय मासूम दर्दनाक की मौत।

छत्तीसगढ़/ बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग में ग्राम सांकरा एवं ग्राम जमरुवा के मध्य मोड़ में आज भीषण सड़क हादसा हो गया इस हादसे में डेढ़ वर्षीय माशूम सहित भिलाई निवासी दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, तो वही पांच लोग घायल गए जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया हैं।

बतला दे 6 दोस्त 3 मोटर साईकिल में बाइक राइडिंग करते हुए केशकाल घूमने निकले थे इसी बीच जमरुवा मोड़ के पास सामने से आ रहे दंपति की मोटरसाइकिल को एक बाईक राइडर्स जोरदार ठोकर मार दिया जिससे पीछे चल रहें राइडर्स के दोस्त भी गिर गया इस हादसे में भिलाई के दो दोस्त आनंद, सय्यद एवं ग्राम बरही से नसबंदी कराने जिला अस्पताल जा रहें दम्पति के डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी दीक्षा की मौके पर मौत हो गई तो वही 5 लोग घायल हैं जिसमें मासूम की माता-पिता एवं बाइकर्स की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया हैं।

अशोक कुमार जोशी एडिशनल एसपी बालोद:-बहुत ज्यादा स्पीड होने के कारण गाड़ी सम्हाल नहीं पाया और सामने बरही तरफ से आ रही फैमली की मोटर साईकिल से टक्कर हो गई जिससे सय्यद, आनंद और कु. दीक्षा की मौके पर मौत हो गई हैं और 5 लोग घायल हैं जिसमें 3 गंभीर होने पर मेकाहारा रिफर किया गया हैं मामले में विवेचना जारी हैं।

Nbcindia24

You may have missed