पुलिस ने की नक्सलियों की साजिश नाकाम सुरंग में छुपाए गए नक्सलियों के आठ लाख रुपए और बम बनाने के जिलेटिन बारूद बरामद

गरियाबंद @ जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों को एक और बड़ा झटका दिया है, मैनपुर के पण्डरीपानी के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरंग में छिपाए गए 08 लाख रुपये नकद, बम बनाने के 13 जिलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, 10 से अधिक डायरी व साहित्य पुलिस ने बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में एसटीएफ, कोबरा, CRPF 207 , ई-30 आप्स टीम व बीडीएस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है, जिसमें नक्सलियों की घातक योजना विफल हुई, थाना मैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है, कि नक्सलियों तक यह रुपए कैसे पहुंचे कौन नक्सलियों को अभी भी मदद पहुंचा रहा है, पुलिस ने ऐसे लोगों पर UAPA की धाराओं के तहत कार्यवाही करने की बात कही है, तो वहीं मुख्य धारा से भटके नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील भी एस पी निखिल राखेचा ने की है।

Nbcindia24

You may have missed