धर्मेन्द्र सिंह सुकमा @ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सोना साहू के पक्ष में हुए उच्च न्यायालय के डबल बैंच के निर्णय के आधार पर राज्य शासन शिक्षा विभाग से मांग किया है कि प्रदेश में कार्यरत सभी एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण करने आदेश जारी करे तथा तदानुसार पात्रताधारी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश किया जावे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशीष राम ने कहा आज सोना शाहू पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले उपरांत जिला स्तरीय बैठक रखी गई जिसमें संघ पदाधिकारी उपस्थित थे। संघ पदाधिकारियों ने कहा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 24 /4/2006 व दिनांक 10/03/2017 को क्रमोन्नत वेतनमान के लिए 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान करने का जारी आदेश के तहत प्रदेश में कार्यरत सभी एल बी संवर्ग के लिए आदेश जारी किया जावे।छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 10 अगस्त 2009 के आदेश जिसमे एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान अथवा भिन्न वेतनमान के पद पर संविलियन होने पर पहले विभाग की सेवा अवधि समयमान वेतन के लाभ हेतु गणना में शामिल करने का प्रावधान किया गया है, अतः छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 10 अगस्त 2009 के आदेश का लाभ एल बी संवर्ग के शिक्षकों को दिए जाने का आदेश जारी किया जावे।
ज्ञात हो कि क्रमोन्नति वेतनमान सहायक शिक्षकों के लिए व शिक्षक एवं व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान प्रचलन में है।ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, न्यूनतम पेंशन एवं पूर्ण पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना का लाभ दिलाने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शिक्षक मोर्चा के साथ रणनीति तैयार करेगा।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष आशीष राम, जिला सचिव किरण मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंहा, दुजाल पटेल, अल्बर्ट टोप्पो, देवी कहां भाग रहा है रामशरण रामचरण विश्वकर्मा लिखे अल्बर्ट टोप्पो कंवर सिंह कुंजाम ,सत्यवान वटी किशोर कुमार साहू मीडियामि हांडा, सुनील कुमार, श्रीमती अंजना पोया ,श्रीमती एग्रो ठाकुर श्रीमती वैशाली झवर,श्रीमती सपना सामंत, देवनाथ कवाची, धर्मेंद्र सिंह, लीलाधर साहू, हेमंत ठाकुर, भुवन सिंह मंडावी, निर्मल कोड़ोपी, सुरेश प्रजापती एवं संघ पदाधिकारी मौजूद थे।।
More Stories
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया
CG: खाद की मांग को लेकर किसानों ने समिति में जड़ा ताला, घंटो से धूम में बैठा किसान, अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।
CG: स्कूल में जड़ा ताला, ग्रामीण बने शिक्षक, बच्चें पीपल पेड़ के निचे गढ़ रहें भविष्य।