प्रदेश पंचायत सचिव संघ के अहवान पर फिंगेश्वर विकासखण्ड सचिव संघ भी अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

गरियाबंद @ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के अहवान पर फिंगेश्वर विकासखण्ड सचिव संघ भी अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात सभी सचिवों का नियमितीकरण और शास्कीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है।

हड़ताली पंचायत सचिवों का साफ तौर पर कहना है, उनकी पुरानी एक सूत्रीय मांग है, कि दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों को नियमितीकरण किया जाए, पंचायत सचिवों के पदाधिकारियों का कहना है, कि शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और इसका लाभ गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे जिसके लिए उनकी भागीदारी होती है, बावजूद इसके उनकी मांग को नजर अंदाज करना शासन का पंचायत सचिवों के प्रति अनदेखी है।

इसी को लेकर अब गरियाबंद पंचायत सचिव सघ भी आंदोलनरत है, और मांगे पूरी नही होने तक अपना ये आंदोलन जारी रखेंगे, साथ ही पंचायत सचिवों ने कहा है, कि आने वाले समय मे वो उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे, बहरहाल पंचायत सचिवों की मांग कब तक पूरी होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Nbcindia24

You may have missed