दंतेवाड़ा @ रविवार को संभाग स्तरीय अटामी परिवार का वार्षिक सम्मेलन हुआ जिसमें दंतेवाड़ा बीजापुर नारायणपुर व बस्तर जिले के परिवार एकत्रित हुए कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने भी शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष प्रमोद अटामी ने किया.
वहीं उपाध्यक्ष बोसा राम अटामी कोषाध्यक्ष सामनाथ अटामी अन्य सगाजन में बुधराम वेट्टी, रामदेव वेट्टी सहित सभी परिवारजन ने शिरकत किया .परिवार में नव नैननार रायकोट नवनिवार्चित सरपंच देवाराम अटामी कासोली सरपंच शैलेश अटामी व भैरमगढ़ ब्लॉक के घोटपाल सरपंच का भी स्वागत किया गया वहीं रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम सम्पन् हुआ.
Nbcindia24
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त