दंतेवाड़ा @ रविवार को संभाग स्तरीय अटामी परिवार का वार्षिक सम्मेलन हुआ जिसमें दंतेवाड़ा बीजापुर नारायणपुर व बस्तर जिले के परिवार एकत्रित हुए कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने भी शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष प्रमोद अटामी ने किया.
वहीं उपाध्यक्ष बोसा राम अटामी कोषाध्यक्ष सामनाथ अटामी अन्य सगाजन में बुधराम वेट्टी, रामदेव वेट्टी सहित सभी परिवारजन ने शिरकत किया .परिवार में नव नैननार रायकोट नवनिवार्चित सरपंच देवाराम अटामी कासोली सरपंच शैलेश अटामी व भैरमगढ़ ब्लॉक के घोटपाल सरपंच का भी स्वागत किया गया वहीं रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम सम्पन् हुआ.
Nbcindia24
More Stories
लंबे समय बाद तीन नक्सलियों ने ऑटोमैटिक हथियार समेत किया समर्पण,एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु समेत दो महिला नक्सलीयो ने किया समर्पण
पूर्व नक्सली कमांडर के गांव में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम
लिम्बित DFO अशोक पटेल घर पर की जिले में कई ठिकानों में ACB व EOW का छापा