लंबे समय बाद तीन नक्सलियों ने ऑटोमैटिक हथियार समेत किया समर्पण,एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु समेत दो महिला नक्सलीयो ने किया समर्पण

गरियाबंद @ जिले में सक्रिय तीन नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है, लंबे समय बाद ऐसा हुआ है, कि नक्सली हथियार समेत समर्पण किए है , एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी अमरेश मिश्रा व सीआरपीएफ के अफसरों की मौजूदगी में एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु ने ऑटोमैटिक हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया.

इनके साथ दो महिला नक्सली मंजुला उर्फ लखमी और सुनीता उर्फ जूमकी ने आत्मसर्पण किया, तीनों पर 15 लाख के इनाम थे, आपको बता दे, कि 20 जनवरी को भालू डिगी मुठभेड़ में सीसी मेंबर चलपती और डिविजन कमांडर सत्यम गावड़े जैसे नेता समेत सवा 3 करोड़ के 16 नक्सली मारे गए थे, इसके बाद जिले में बिखर चुके नक्सलियों में से महिला और एक पुरुष नक्सली ने ऑटोमैटिक हथियार के साथ आत्मसर्पण किया था, एडीजी ने गरियाबंद जिले में शुरू किए गए अभियान नई शुरुआत की सराहना की है।

Nbcindia24

You may have missed