गरियाबंद @ जिले में कभी धुर नक्सली इलाका कहे जाने वाले गोना ग्राम में आज सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया, खास बात तो यह रही, कि यह गांव पूर्व में मारे गए नक्सली कमांडर नंदलाल का गांव था, लेकिन आज सीआरपीएफ के शिविर में पूर्व नक्सली का पुरा परिवार मौजूद था।
नंदलाल के चलते कभी इस गांव के लोगों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को अपना दुश्मन मान लिया था, लेकिन मुख्यधारा से जुड़ने के बाद उन्हें सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास जागृत हुआ, आज सुबह से इस गांव में सीआरपीएफ 211 वीं बटालियन ने जनकल्याण शिविर लगाया, शिविर में ग्रामीणों की मेडिकल चेकअप कर दवा उपलब्ध कराया, स्कूली छात्रों को सायकल भेंट किया, तो युवा साथियों को खेल की सामग्री, किसानों को कृषि उपकरण दिए गए, तो माताओं को साड़ी और कम्बल भेंट कर उनका दिल जीतने की भरपुर कोशिश किया है।l, अफसरों का मानना है, कि नक्सली उन्मूलन अभियान के बाद से फोर्स और प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का विश्वास जागृत हुआ है।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त