सुकमा @ लिम्बित DFO अशोक पटेल घर पर की जिले में कई ठिकानों में ACB व EOW का छापा, कुछ दिन पहले ही शासन ने तेंदूपत्ता बोनस 6 करोड घोटाले के आरोप में किया गया था निलंबित सुकमा शासकीय आवास में चल रही छापा 5 गाड़ियों में आई है की टीम।
सुकमा जिले के कोंटा ,दोरनापाल कई जगह पर पहुचीं टीम,सुकमा DFO समेत कई कारोबारियों के ठिकानों में छापा,कई ठिकानों में ACB व EOW की टीम की चल रही है छापेमारी,कोन्टा व छिंदगढ़ में कई ठिकानों में पुछताछ जारी,दक्षिण बस्तर के अन्य ज़िलों में भी छापेमारी की खबर।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास