जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ,घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को 20 घंटे पूर्व किया गया रवाना

गरियाबंद @ जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, 17 फरवरी को गरियाबंद और मैनपुर विकासखंड में मतदान संपन्न होगा, जबकि छुरा में 20 फरवरी और देवभोग व फिंगेश्वर में 23 फरवरी को मतदान होगा, गरियाबंद में 129 और मैनपुर में 186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, प्रत्येक केंद्र पर 5 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, महिला कर्मचारियों को स्थानीय मतदान केंद्रों में ही तैनात किया गया है।

घोर नक्सल प्रभावित ओढ और आमामोरा के लिए मतदान दलों को 20 घंटे पूर्व रवाना किया गया है, दलों को सुरक्षा के पर्याप्त इंतजामों के साथ भेजा गया है, प्रशासन ने सुबह 7:00 बजे से मतदान सामग्री वितरण शुरू किया, सामग्री वितरण के बाद दलों ने जांच-पड़ताल कर मतदान केंद्रों की ओर प्रस्थान किया,तहसीलदार मयंक अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, और सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है, मतदान दलों ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि वे सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कर लौटेंगे।

Nbcindia24

You may have missed