त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, सुबह से ही ग्रामीणों में दिखा उत्साह

कोंडागाँव @ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान कोंडागाँव विकासखंड के 126 पंचायत में हो रहा है। मतदान के लिए 275 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जहां वोटिंग की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से शुरू हो गई है, ग्रामीण अपने पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।

वही लोगों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग करते हुए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव कर रहे हैं। इसी तरह विकासखंड मकड़ी और फ़रसगांव में द्वितीय चरण के अंतर्गत मतदान 20 फरवरी को होगा तो वही 23 फरवरी को अंतिम चरण के मतदान में केशकाल और बड़ेराजपुर विकासखंड का होगा।

Nbcindia24

You may have missed