रायपुर @ महासमुंद जिले के सरहदीय इलाके में बसे अछोला गांव में एक नया मामला सामने आया है ।जिसमें सरपंच प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी दी गई है।जिसकी शिकायत सरपंच प्रत्याशी कमलेश बाघमारे (पिंटू ) ने तुमगाव थाने में दर्ज कराई है।
एफआईआर की कॉपी
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को गैस टंकी नहीं देने को लेकर ये मामला विवादों में आया है।सरपंच प्रत्याशी कमलेश का कहना है कि गैस वितरण करने वाले दो व्यक्ति जिनका नाम दिनेश खूंटे ओर इशू मनहरे है वे दोनों घर के समीप गैस वितरण कर रहे थे इस दौरान सरपंच प्रत्याशी के चाचा गन्नू द्वारा गैस खरीदने को लेकर कार्ड दिया गया मोबाइल के नंबर पर ओटीपी नहीं आने के कारण गैस वितरण कर्मचारी ने बदसलूखी की और अभद्रता भरी भाषा का उपयोग भी किया जिसको देखते हुए सरपंच प्रत्याशी ने अभद्रता का विरोध किया तो गैस कर्मचारियों ने कमलेश को जान से मारने की धमकी और इसी गैस गाड़ी से कुचल कर निपटाने की बात भी कह डाली।जिससे भयभीत होकर सरपंच प्रत्याशी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
सरपंच प्रत्याशी कमलेश बाघमारेब
ता दे कि ये पूरा मामला अछोला गांव का है जहां अभी सरपंच पद का चुनाव होना है।बरहाल मामला अभी थाने में है और अपराध धारा 296,115(2),351(3),3(5)bns की धारा तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला को विवेचना में लिया गया है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान