विजय साहू कोंडागांव @ जिले के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है जहाँ नगरपालिका के नरपति पटेल बीजेपी अध्यक्ष पद के दावेदारी की थी जो 4502वोट से बीजेपी सता में काबिज होगई वही 20 पार्षद बीजेपी से चुन के आये वही एक निर्दलीय और एक कांग्रेस को मिला है ।
फरसगांव नगर पंचायत
नगर पंचायत फरसगांव में काटे का मुकाबला देखने को मिला जहाँ बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए प्रशांत पात्र 185वोट से जीते वही 7पार्षद बीजेपी के और 7कॉंग्रेस को गया वही एक निर्दलीयको जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना।
केशकाल नगर पंचायत
केशकाल नगर पंचायत में दोनों हीं राष्ट्रीय पार्टी को ना चुन कर इस बार निर्दलीय प्रत्याशी बिहारी लाल सोरी को अपना अध्यक्ष चुना है जहाँ अध्यक्ष प्रत्यशी को 900सौ वोट से विजयी हुए है वही निर्दलीय पार्षद को तीन और बीजेपी को 7पार्षद और 5पार्षद कांग्रेस से चुन कर आये है।
More Stories
“मोदी की गारंटी” कर्मचारियों एवं पेंशनरों’ के लिए लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने किया बरामद
Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।