CG: बालोद में खून से लाल हुआ सड़क, हादसें में तीन लोगों की दर्दनाक मौत।

छत्तीसगढ़/ बालोद जिले में दर्दनांक सड़क हादसा हुआ हैं इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तो वही एक बच्चा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए दल्ली राजहरा अस्पताल ले जाया गया हैं घटना जिले के महामाया थाना क्षेत्र मनकुंवर-महामाया मार्ग में ग्राम आड़ेझर के पास दो मोटरसाईकिल कि आपस में टकराने से हुई हैं।

हादसे के बाद महामाया पुलिस मामले की जांच करवाई में जुट गई है।

Nbcindia24

You may have missed