धर्मेंद्र यादव नगरी@ महानंद बाबा की तपोस्थली,महानदी का उद्गम एवं सर्वधर्म तीर्थ स्थल मां महामाया मंदिर फरसिया में हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आष्टा डुबकी लगाई है ।बता दें श्रद्धालु स्नान कर मां महामाया के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए हैं साथ ही समिति के द्वारा भोजन प्रसाद की भी सारी व्यवस्था की गई है,बता दें संत रविदास जयंती के उपलक्ष में 16 पाली समिति के द्वारा एक दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है।समिति के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए रात्रि में छत्तीसगढ़ी,लोक पारंपरिक कला,संस्कृति से सुसज्जित, लोक संस्था,ग्राम बालोद की शानदार मनमोहक प्रस्तुति,कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल ध्रुव,उपाध्यक्ष गजानंद कश्यप टेंगना, महासचिव नीराज कुमार सोन, सचिव राधेलाल ध्रुव मटियाबहरा व राधेश्याम साहू भोथली, कोषध्यक्ष प्रयाग बिसेन भैंसासांकरा ने संयुक्त रूप से बताया कि,गत वर्षों की भांति,श्रद्धालु जनों को पवित्र कुंड में महिला एव पुरुषों हेतु अलग-अलग स्नान करने हेतु व्यवस्था किया गया था। आमंत्रित देवी देवता के पवित्र स्नान व आराम करने, दर्शन करने व आमजनों के लिए वाहन पार्किंग व शांति व्यवस्था हेतु समिति के समस्त सदस्यों को कार्य विभाजन किया गया है।मेला में समस्त जनों से को आमंत्रित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील किया गया है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान