गरियाबंद @ जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाली सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित इलाके में सीधे जनता से भी जुड़ने समय समय पर जन कल्याण कार्यक्रम चलाते रहती है, सीआरपीएफ 211 बटालियन ने नक्सल प्रभावित गांव इंदागांव में सिविक एक्शन कार्यकम का आयोजन किया, जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इस परीक्षण में पता चला कि, ज्यादातर ग्रामीण खून की कमी से होने वाले एनीमिया के शिकार हैं, जवानों ने तत्काल सभी को दवा उपलब्ध कराया है।
इसके अलावा सभी वर्गों के ग्रामीणों को उनकी दिनचर्या के कई जरूरी सामान भेंट कर जवानों ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सीआरपीएफ का जुड़ाव एंटी नक्सल ऑपरेशन का एक अहम हिस्सा भी है, ऐसे अभियान चला कर पुलिस व जवान अंदरूनी इलाके में अपनी सकारात्मक छवि के जरिए पैठ बनाती है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान