महामहिम राज्यपाल रमेन डेका महानदी की महाआरती में हुए शामिल

गरियाबंद @ राजिम कुंभ कल्प मेला 2025 के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका महानदी की महाआरती में शामिल हुए। जबलपुर से आयी साध्वी प्रज्ञा भारती के साथ ग्यारह पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर महानदी की महाआरती कराई।

राज्यपाल श्री डेका सहित साधु संतों ने लयबद्ध अनुशासन के साथ पूरे विधि विधान से महानदी आरती की। इस अवसर पर महानदी का त्रिवेणी संगम भक्तिमय हो गया। महाआरती का एक साथ प्रज्वलित होना शंख, कपूर, चवर, आचमन पूरे मेला परिसर आरती मंडप को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगणों के आरती से जय-जय श्री राम के जयकारे से आरती घाट गूंज उठा।

Nbcindia24

You may have missed