धमतरी @ महानदी उदगम तट पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है।श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से कर्णेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना की और कर्णेश्वर महादेव से सुख और समृद्धि की कामना भी की।माघ पूर्णिमा पर्व के अवसर पर कर्णेश्वर महादेव के प्रांगण में पांच दिनों का विशाल मेला लगेगा।
इस मेले में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।बता दें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंचते है और मेले के दौरान सभी धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ मनोरंजन के विभिन्न साधनों का भी आनंद उठाएंगे।इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे अपनी आस्था के साथ-साथ साफ-सफाई का भी ध्यान रखे।
Nbcindia24
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम