Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

सुकमा-शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने विकासखण्ड छिंदगढ़ के पोटाकेबिन, बालक-बालिका छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में जाकर निरीक्षण कर वहां के हालातों का जायजा लिया साथ ही समस्त बच्चों से बात कर उनकी दिनचर्या के सम्बंध में चर्चा किया,दीपिका ने छात्रावास एवं आश्रमों के रसोई एवं शौचालय के साथ साथ छात्राओं के शयन कक्ष का भी निरीक्षण किया ,सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शयनकक्ष की खिड़कियों पर विशेष ध्यान देने हेतु अधिक्षिकाओं को निर्देशित किया ।

गुडटच एवं बैडटच के सम्बंध में बताया

समस्त बालिका छात्रावासों में बालिकाओं को गूडटच एवं बैडटच के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपके साथ इस प्रकार की कोई घटना होती हो तो तत्काल अपने मातापिता को या अपने घर के बड़ों को या अपनी अधीक्षिका को बताकर इसका विरोध करना चाहिए।

बच्चों के सेहत का ध्यान रखने दिया निर्देश

दीपिका ने समस्त आश्रम, छात्रावासों एवं पोटाकेबिन के अधिक्षिकाओं व अधीक्षक को बच्चों के सेहत व खानपान का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा साथ ही निर्देश दिये कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं खानपान में लापरवाही न बरतें शिकायत मिलने पर कार्यवाही भी होगी

छात्राओं के साथ किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

गंजेनार कन्या आश्रम में सभी छात्राओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने उसमेँ अपनी सहभागिता दिखाते हुए नृत्य भी किया।

इन स्थानों का किया दौरा

पोटाकेबिन बालक आश्रम पाकेला,प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास 115 सीटर एवं 50 सीटर छिंदगढ़,कन्या आश्रम गंजेनार, बालक आश्रम गुडरा,माता रुक्मणी कन्या आश्रम छिंदगढ़ एवं महात्मा गांधी कन्या आश्रम छिंदगढ़ ।इस दौरान खण्ड स्रोत समन्वयक प्रधानी,मण्डल संयोजक मनीराम मरकाम एवं पुलिस थाना छिंदगढ़ के सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed