पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की निधन पर देश में राजकीय शोक घोषित हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के सरकारी रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी मनाई जा रही थी। मामले की जानकारी प्रशासन को होने पर एसडीएम रेस्ट हाउस पहुंचे तो पार्टी बना रहें लोगों के बिच हड़कंप मच गया और बिरयानी को समेट बस में सवार होकर तत्काल रेस्ट हाउस छोड़ चलते बने। पार्टी मना रहे लोगों में बड़े बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
मामले में तूल पकड़ता देख निकलने के दौरान की एक वीडियो में महिलाएं आपस में बिरयानी लेकर चलने की बात कर रही हैं इससे यह स्पष्ट होता कि रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी चल रही थी।
जांच में पहुंचे एसडीएम सुरेश साहू ने कहा
बिरयानी पार्टी चल रही होगी तो ये जांच का विषय हैं हम लोगों ने प्रोटोकॉल के तहत किसी को परमिशन नहीं दिए हैं रेस्ट हाउस में पूछताछ करने पर बताया कि गौतम जी का कोई वो हैं तो उनको बुलाया हूं अभी तक नहीं आया हैं छानबीनकर किनके परमिशन से दिया गया उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
More Stories
नववर्ष की शुरुवात 3 लाख ईनामी माओवादी के आत्मसमर्पण के साथ, समर्पित नक्सली ने जताया संविधान पर विश्वास
जवानों को साल के पहले ही दिन मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के थे नापाक मंसूबे ,दहलाने की साजिश विफल
बी डी एफ के खिलाफ पत्रकारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन