गरियाबंद बिग ब्रेकिंग…..मैनपुर ब्लॉक के हरदीभाटा में NIA की दबिश,तलाशी के दौरान नगदी सहित नक्सल साहित्य एवं अन्य सामग्री जप्त करने की मिल रही जानकारी

गरियाबंद बिग ब्रेकिंग…..

जिले के मैनपुर ब्लॉक के हरदीभाटा में NIA की दबिश.2023 विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी के लौटते वक्त ITBP के जवान हुए थे शहीद.नक्सलियों के अर्बन कनेक्शन और नक्सल सहयोगी होने के चलते NIA की टीम पहुंची थी, गरियाबंद के मैनपुर.नूआपाड़ा, मेनपुर डीवीज़न ने हमले की ली थी जिम्मेदारी ,तालाशी के दौरान NIA द्वारा नगदी सहित नक्सल साहित्य, एवं अन्य सामग्री जब्त करने की मिली जानकारी……

Nbcindia24