Balod: लकड़ी ठेकेदार के ट्रेक्टर ट्रॉली में दबने से मजदूर कि मौत, क्या ट्राली में लोड थी लकड़ी..?

CHHATTISGARH/ बालोद जिले के मुड़गहन गांव में एक मजदूर कि ट्रैक्टर ट्रॉली में दबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार मजदूर करहीभदर गांव के लकड़ी ठेकेदार के पास लकड़ी काटने का काम कर था जो ट्रैक्टर में बैठकर मुड़गहन से सालहेभाट कि ओर जा रहा था इसी बिच अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर इंजन से गिर गया और ट्रॉली के पहिए के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।

देवांश राठौर एसडीओपी बालोद ट्रैक्टर ट्राली में दबने से एक मजदूर की मौत हुई है ट्रैक्टर को जप्त कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनको संज्ञान में ले कार्रवाई की जाएगी।

घटना के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी लोड थी..? 

Nbcindia24

You may have missed