कोंडागाँव @ जिला मुख्यालय कोण्डागांव में स्थित बंधा तालाब का आधुनिक सुविधा से सुसज्जित निर्माण कर नगर वासियो को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बँधा तालाब सौंदरी करण कार्य का भूमिपूजन 18 दिसंबर को विधायक लता उसेंडी ने किया। इस दौरान विधायक ने जन समुदाय को संबोधित करते कहा कि भाजपा सरकार ने कोण्डागांव के विकास को नई दिशा दी है। जिले के बेहतर विकास के लिए प्लान बनाये जा रहे है ,कोंडागाँव शिल्प नगरी के नाम से विख्यात है ।
इस धरोहर बनाये रखने के लिये भी योजनाये बनाई जा रही है ।नगर का विकास पिछले पाँच वर्ष में पिछड़ गया था।आने वाले समय में बेहतर विकास हो इसके लिए योजना को धरातल में मूर्त रूप में लाने का प्रयास किया जा रहा है, शहर के विस्तार के लिये कनेरा रोड ,कोपाबेड़ा ,मसोर व पलारी के आम नागरिकों के आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर विस्तार की योजना बनाई जा रही है ,उन्होंने आगे कहा कि काम के प्रति ईमानदाररी हों तो कोई अड़चन नही होता इसी उद्देश्य को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है ।
जिले के विकास के साथ रोजगार के अवसर सृजित की जा रही ।कोंडागाँव का विकास जैसे चाहते है वैसे होगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही बाईपास मार्ग का लोकार्पण होगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाएं लागू होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि बस्तर आर्ट और अन्य सांस्कृतिक केंद्रों को विकसित कर कोण्डागांव को पर्यटन हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।आने वाले समय में विकास के नये आयाम देखने मिलेगा।
कार्यक्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि बंधा तालाब को 1.79 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा। इस कार्य में सिविल और विद्युतीकरण कार्य शामिल हैं। सिविल कार्य के तहत मरम्मत और विकास के लिए क्रमशः 34.48 लाख और 46.99 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, जबकि विद्युतीकरण कार्य के लिए मरम्मत में 49.87 लाख और पुनर्विकास में 47.96 लाख रुपए का खर्च किया जाएगा। पुनर्विकास के दौरान बंधा तालाब को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। यहां स्टेट ऑफ आर्ट प्ले जोन, फ्लोर फाउंटेन, और आकर्षक पेंटिंग्स लगाई जाएंगी। बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं और गार्डन में सर्व-सुविधा युक्त क्षेत्र विकसित किया जाएगा। तालाब के चारों ओर का क्षेत्र भी आकर्षक बनाया जाएगा।
इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल में कोण्डागांव के विकास के लिए 15 करोड़ रुपए से अधिक का बजट दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारें बंधा तालाब की उपेक्षा करती रहीं, लेकिन अब इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस पुनर्विकास से न केवल बंधा तालाब का स्वरूप बदलेगा, बल्कि यह नगर के सौंदर्य और सुविधाओं में भी अभूतपूर्व वृद्धि करेगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा।इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दिपेश अरोरा,जैनेन्द्र ठाकुर,पार्षद सतीश सोनी, लक्ष्मी ध्रुव, अंकुश जैन, सोनामणि पोयाम ,ललित देवांगन, इना श्रीवास्तव,जितेंद्र सुराना,बबली नाग,केसर देहारी बंटी नाग,हर्ष ढिल्लन,प्रिंस ढिल्लन,नानू सेन,महेंद्र पारख, पोल्टू चौधरी,नागेश देवांगन,जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, सहित नगर के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
More Stories
फर्जी अंकसूची के सहारे आंगनबाड़ी भर्ती मामले में निलंबित प्रधान पाठक ने बी ई ओ पर मढ़ा आरोप, कहा मुझे बलि का बकरा बनाया
मुकेश चंद्राकर की नहीं लोकतंत्र की हुई हत्या, कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दे आरोपियों को फांसी की मांग
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद गीत लिखता है कंपोज करता है और गाता भी है