गरियाबंद ब्रेकिंग @ बारूका गांव में एक ही दिन में दो लोगों पर हमला करने वाले तेंदुए की हुई मौत.आज सुबह एक 32 वर्षीय युवक एवं चार घंटे के बाद एक ढाई साल की बच्ची को किया था, घायल.तेंदुआ को ग्रामीणों ने जाल के सहारे पकड़ कर रखा था.घायल तेंदुए को वन विभाग की टीम रायपुर के जंगल सफारी शिफ्ट करती उससे पहले तेंदुए ने रास्ते में तोड़ा दम.
वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए का अगला दाया हाथ, और केनन दांत के टूट जाने से वह काफी पीड़ित था.जिसके कारण हल्का शिकार करने गांव की ओर पहुंच रहा था.इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ा था.लगातार दर्द और जख्मों के चलते और शिकार न कर पाने मे तेंदुआ असमर्थ था.भूख और पीड़ा के चलते तेंदुए की हुई मौत.वन विभाग ने की पुष्टि
Nbcindia24
More Stories
फर्जी अंकसूची के सहारे आंगनबाड़ी भर्ती मामले में निलंबित प्रधान पाठक ने बी ई ओ पर मढ़ा आरोप, कहा मुझे बलि का बकरा बनाया
मुकेश चंद्राकर की नहीं लोकतंत्र की हुई हत्या, कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दे आरोपियों को फांसी की मांग
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद गीत लिखता है कंपोज करता है और गाता भी है