बीजापुर @ साल था 2005, बस्तर के बीजापुर में माओवाद के खिलाफ एक स्वस्फूर्त जन आंदोलन हुंकार भर चुका था। जिसे नाम दिया गया था सलवा जूडुम का। अगले पांच सालों तक जुडूम जारी रहा, साल 2010 में सुको ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया।
दरअसल दक्षिण बस्तर में जुडूम ही वह दौर था जब नक्सलियों ने बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाकों में संचालित स्कूल, आश्रम, छात्रावासों को निशाना बनाया था। दर्जनों स्कूल नक्सलियों के निशाने पर आए तो कई बढ़ते लाल आतंक के चलते बंद हो गए।दौर बदला तो हालात भी बदलने लगे। तत्कालीन भूपेश सरकार में डेढ़ दशक से बंद पड़े स्कूलों को पुनः संचालित करने की मुहिम शुरू हुई। इस काम को शिक्षा विभाग ने लगन से आगे बढ़ाया। नतीजा ये रहा कि धुर माओवाद प्रभावित इलाकों में वर्षों बाद स्कूल की घंटियां बजने लगी।
पिछली और मौजूदा सरकार ने इसकी वाह-वाह ली, लेकिन वाह-वाह के बीच दर्जनों स्कूलों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।मुनगा में संचालित संयुक्त स्कूल इसका जीवित प्रमाण है।बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 21 किमी दूर मुनगा पहाड़-जंगल से घिरा छोटा से गांव है। गांव बेहद ही संवेदनशील है, बावजूद शिक्षा विभाग के प्रयत्नों से साल 2022 में गांव में दो प्राइमरी स्कूल का संचालन संभव हो पाया।
विभाग ने जैसे-तैसे स्कूल तो खोल दिया, परंतु बीते दो वर्षों के भीतर पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रशासन पक्की स्कूल बिल्डिंग का निर्माण नहीं करा सका।नतीजतन स्कूल पहले कोठार में संचालित हुआ फिर पेड़ और तिरपाल के नीचे लगने के बाद दोबारा से कोठार में संचालित है।शिक्षक रेहान बताते हैं कि स्कूल जब से शुरू हुआ है पक्की बिल्डिंग की आवश्यकता महसूस की जा रही हैं। भवन के लिए समय समय पर पत्राचार होता रहा है। निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है ऐसी जानकारी भी मिली है, बावजूद बिल्डिंग का काम शुरू नहीं हुआ। नतीजतन बच्चे कोठार में बैठकर पढ़ रहे हैं। मध्यान्ह भोजन भी खुले में पकता हैं।
पहले बरसात और जब सर्दियों के मौसम में बच्चों को परेशानी हो रही है, इसके अलावा यहां एक नहीं बल्कि दो स्कूल एक साथ संचालित हैं। दोनों स्कूल को मिलाकर 70 बच्चे दर्ज है और कोठार में इतने बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ा पान संभव नहीं हैं। कोठार की बल्लियों पर व्हाइट बोर्ड टांगकर किसी तरह बच्चों को पढ़ा रहे, उनका इम्तिहान ले रहे और परेशानियों से दो-चार होकर नौनिहाल भी जैसे-तैसे अपना भविष्य कोठार में गढ़ रहे हैं।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी धनेलिया ने फोन पर चर्चा में कहा कि पूरे विषय से अवगत होकर वे जानकारी देंगे।
More Stories
फर्जी अंकसूची के सहारे आंगनबाड़ी भर्ती मामले में निलंबित प्रधान पाठक ने बी ई ओ पर मढ़ा आरोप, कहा मुझे बलि का बकरा बनाया
मुकेश चंद्राकर की नहीं लोकतंत्र की हुई हत्या, कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दे आरोपियों को फांसी की मांग
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद गीत लिखता है कंपोज करता है और गाता भी है