पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना जगरगुण्डा में 07 खूंखार नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ्तार 11 वर्ष से थे सक्रीय

भारी मात्रा विस्पोटक बरामद जवानों को नुकसान पहुचाने के फिराक में थे नक्सली

सुकमा @ पुलिस को मिली बड़ी सफलता सर्चिंग पर निकले जवानो ने 7 खूंखार नक्सलियों को किया गिरफ्तर भारी मात्रा में विस्पोटक बरामद हुआ है आपको बता दे कि गिरफ्तार नक्सलियों से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के फिराक में थे रखे विस्फोटक सामग्री को किया बरामद।

गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा एवं चिंतलनार क्षेत्र के है निवासी

नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना जगरगुण्डा पुलिस एवं 201 कोबरा, 150 वाहिनी सीआरपीरएफ की रही संयुक्त कार्यवाही थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पुवर्ती से 201 वाहिनी कोबरा एवं 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं थाना जगरगुण्डा से जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान पूवर्ती एवं टेकलगुड़ा के मध्य के रोड से 200 मीटर अंदर जंगल कच्ची रास्ते के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देख कर लुकते छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. मड़कम कोसा पिता मड़कम हुंगा उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा 02. कुंजाम जग्गू पिता स्व. कुंजाम हुर्रा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 03.माड़वी जोगा पिता स्व. कुम्मा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुवर्ती तुमालपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 04.डोडी मोटू पिता स्व. डोडी भीमा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुवर्ती पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 05 माड़वी लखमू पिता स्व.हांदा उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा,06 नुप्पो हितेश पिता स्व. मंगडू उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी नागराम थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं 07. नुप्पो सुरेश पिता स्व. हुंगा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरमा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताया।

कब्जे से रखे थैले की तलाशी लेने पर मड़कम कोसा पिता हुंगा से लाल रंग के कोर्डेक्स वायर करीब 03 मीटर, बिजली वायर 05 मीटर, जिलेटिन राड 05 नग, टाईगर बम 02 गन, पेंसिल सेल 03 नग, माचिस 02 नग, डेटोनेटर 03 नग एवं बारूद 200 ग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। विस्फोटक सामग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर कैम्प पुवर्ती एवं कैम्प टेकलगुड़ा से निकलने वाले सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले संभावित मार्गो में नुकसान पहुंचाने की नीयत विस्फोटक सामान से आईईडी लगाने की योजना बनाये थे तथा सभी पूतर्वी आरपीसी में मिलिशिया सदस्य के पदों पर कार्य करना बताये गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 31/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

सुकमा डीएसपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि

जगरगुंडा इलाके में सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान टेकलगुड़ा इलाके में सर्चिंग में निकले थे वही 7 नक्सलियों को विस्पोटक के साथ गिरफ्तार किया है न्यालय में पेश कर जेल भेज दिया है

Nbcindia24

You may have missed