छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा एक मासूम सहित 6 की मौत 7 गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर
छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में बीती देर रात्रि दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक मासूम, एक पुरुष और चार महिलाएं कुल 6 लोगों की मौत ही गई तो वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर राजनंदगांव एवं रायपुर रेफर किया गया घटना जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भानुप्रतापपुर- दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग चोरहापड़ाव के पास हुई हैं।
छत्तीसगढ़ 2day पर पूरी खबर
मिली जानकारी के अनुसार जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र ग्राम गुरेदा से अपने रिश्तेदार के यहां छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने कुंभकार परिवार के यहां डौंडी में नगर पहुंचे थे जहां से कार्यक्रम के बाद देर रात्रि जाइलो कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे इसी बिच डौंडी से लगभग 6 किलोमीटर दूर भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग चोरहापड़ाव के पास ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि कार का चालक कार में फंस गया था जिन्हें पुलिस और राहगीरों की मदद से घंटे मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
चित्रा वर्मा Csp दल्ली राजहारा बीती रात लगभग 12:30 बजे के आसपास थाना डौंडी अंतर्गत चौरहापड़ाव में एक सड़क दुर्घटना की सूचना थाने में मिलने पर तुरंत थाने की टीम रवाना हुई थी घटनाक्रम में देखा गया कि एक जाइलो कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई है जिसमें घटना स्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई था जिसमें चार महिलाएं एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को डौंडी हॉस्पिटल में लाया गया था जिनकी स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया सभी लोग गुण्डरदेही थाना अंतर्गत ग्राम गुरेदा से छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने डौंडी आए थे।
More Stories
फर्जी अंकसूची के सहारे आंगनबाड़ी भर्ती मामले में निलंबित प्रधान पाठक ने बी ई ओ पर मढ़ा आरोप, कहा मुझे बलि का बकरा बनाया
मुकेश चंद्राकर की नहीं लोकतंत्र की हुई हत्या, कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दे आरोपियों को फांसी की मांग
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद गीत लिखता है कंपोज करता है और गाता भी है